Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डॉ. अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन से लें प्रेरणा : रामपाल सैनी

करनाल, 13 जुलाई (हप्र) चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति एवं डीएवी पीजी कालेज करनाल के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी का अभिनंदन समारोह पंचायत भवन में आयोजित किया गया। प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी को हाल ही में कुलपति...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

करनाल, 13 जुलाई (हप्र)

Advertisement

चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति एवं डीएवी पीजी कालेज करनाल के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी का अभिनंदन समारोह पंचायत भवन में आयोजित किया गया। प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी को हाल ही में कुलपति का पदभार सौंपा गया है। उनका अभिनंदन करने और सरकार का आभार जताने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया। आयोजन समिति में जिला पार्षद राजकिशन स्टौंडी और समाजसेवी सतीश कुमार और विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक और राजनीतिक हस्तियों ने प्रो. डॉ. रामपाल सैनी को फूल मालाएं डालकर व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।

पार्षद राजकिशन ने प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी के स्वागत भाषण में बोलते हुए कहा कि प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी ने शिक्षा जगत में अपनी 29 वर्षों की शिक्षण एवं प्रशासनिक सेवाओं से प्रदेश ही नहीं, देशभर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र को नई दिशा दी है। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के कुलपति, कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी ने सम्मान समारोह का आयोजन करने वाली सभी सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं, समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आप सभी के इस सम्मान के लिए सदा ऋणी रहेंगे।

प्रो. रामपाल सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले जैसी महान शख्सियतों के जीवन का अनुसरण करते हुए वह शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हुए हैं। महापुरुषों और अपने गुरुजनों तथा पूर्वजों की प्रेरणा तथा आशीर्वाद से ही व्यक्ति का जीवन सफल होता है। समारोह में मौजूद युवाओं से प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और फिर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षा ग्रहण करें।

इस अवसर पर जिला पार्षद गुरदीप बीजणा व जिला पार्षद पालाराम दादूपुर ने प्रो. रामपाल सैनी को वाइस चांसलर नियुक्त करने पर सरकार का आभार व्यक्त किया। जिला पार्षद गुरदीप बीजणा, डा. दीपक सरपंच काछवा, राममूर्ति बीबीपुर, राममेहर पूर्व चेयरमैन घरौंडा, रमेश पनौड़ी, रणधीर गिल, उषा सुलेखपाल सदस्य ब्लॉक समिति सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
×