मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिशु की तरह करें पौधे की देखभाल

सिरायकी परिवार का पौधे वितरण कार्यक्रम, अमरजीत छाबड़ा बोले
कैथल में सोमवार को हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा पौधे वितरित करते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल, 29 जुलाई (हप्र)

पवित्र श्रावण मास व विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर सिरायकी परिवार ने पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान तुलसी, बेलपत्र, आंवला के 251 पौधे गमलों के साथ वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान पटवार भवन के सामने, सिरायकी परिवार कार्यालय पर राहगीरों को पौधे वितरित किए व उन्हें वन्य संरक्षण के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण करना सुखद अहसास है।  उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के प्रति पूरी तरह गंभीर है। ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इससे निपटने का एक ही तरीका है, वृक्षारोपण।

Advertisement

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसे हम एक शिशु की देखभाल करते हंै ठीक उसी प्रकार से पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। एक पौधा वृक्ष बनकर बहुमूल्य ऑक्सीजन नि:शुल्क प्रदान करता है और बेशकीमती जड़ी-बूटियां मिलती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण और बढ़ते तापमान को देखते हुए हमारे इर्द-गिर्द हरियाली का होना बहुत जरूरी है। वनों के विकास से ही मानव का विकास संभव है। इसलिए हमें वन क्षेत्र को बढ़ाना चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए।

Advertisement
Show comments