सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का लें संकल्प : नायब सैनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर साकार किया है। साथ ही, नर्मदा जिले में निर्मित ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के माध्यम से उन्होंने सरदार पटेल को युगों-युगों तक जीवित रखने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए समर्पित रहना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि सरदार पटेल ने विकट परिस्थितियों में अपनी कुशाग्र बुद्धि और मजबूत इरादों से रियासतों का विलय कराकर भारत को अखंड राष्ट्र बनाया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने बिना किसी रक्तपात के जो कार्य किया, वह इतिहास में अद्वितीय है। उनका जीवन त्याग, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक था।
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ़ अमित अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के प्रशासनिक ढांचे की नींव को सुदृढ़ किया। उनके नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा जैसी संस्थाओं की स्थापना हुई, जो आज भी शासन-प्रणाली की रीढ़ हैं। कार्यक्रम में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह और अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ़ साकेत कुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
