स्वदेशी अर्थात परिवार, समाज और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली : डॉ. अंकेश्वर
राजकीय महाविद्यालय कैथल और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी संकल्प दिवस मनाया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश रहे तथा विशेष अतिथि पंजाब नेशनल बैंक से प्रवेश मोर और बलदेव आर्य, उप निदेशक एमएसएमई रहे। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. रोजी गुप्ता रही। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की 105वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया है तथा कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर स्वदेशी और स्वालंबन की भावना का विकास करना है। मुख्य अतिथि ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक समृद्धि तक सीमित अवधारणा नहीं है अपितु इसमें राष्ट्र के आत्म सम्मान, समाज के उत्थान, पर्यावरण सन्तुलन, आवश्यकतानुसार उपभोग, पारिवारिक संरचना का भाव भी समाहित है। आज सभी विद्यार्थियों को संकल्प लेना होगा कि वह स्वदेशी को ही अपनाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों से स्वालंबन पर बात करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को केवल नौकरियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है बल्कि छोटे-छोटे स्टार्ट अप और उद्योग शुरू करने होंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय की स्टाफ सदस्य प्रो. जसपाल, डॉ. कृतिका, डॉ. मोनिका जाखड़, डॉ. राकेश, डॉ. हंसराज, प्रो. अनुराधा व प्रो. अनु मौजूद रहे।
