आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी जरूरी : अरविंद शर्मा
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर व विकसित भारत के संकल्प को कामयाब बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को दिनचर्या में शामिल करते हुए बढ़ावा देना समय की...
Advertisement
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर व विकसित भारत के संकल्प को कामयाब बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को दिनचर्या में शामिल करते हुए बढ़ावा देना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि बीते 11 साल में देश में स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार होने से आमजन में उनके प्रति विश्वास बढ़ा है।शनिवार को यहां जारी बयान में अरविंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने वोकल फार लोकल अभियान के माध्यम से देश में न केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदने के लिए जागरूकता का वातावरण तैयार किया, बल्कि मेक इन इंडिया अभियान के तहत विदेशी उद्यमियों को भारत में ही अपने कारखाने लगाने व उत्पाद निर्माण पर जोर दिया। इससे न केवल अच्छे उत्पाद उपलब्ध होने सरल हुए, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में स्थानीय युवाओं, छोटे उद्यमियों को बड़े अवसर मिले। अरविंद शर्मा ने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान चलाते हुए निरन्तर स्थानीय उत्पादों के निर्माण से लेकर उनकी बिक्री पर जोर दिया जाएगा। हम सब मिलकर स्वदेशी उत्पाद खरीदने को बढ़ावा देंगे, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज लोग स्वदेशी सामान को पसंद करते हैं, क्योंकि उनका भरोसा बढ़ा है। उन्होंने 'हम बाजार जाएंगे, स्वदेशी लेकर आएंगे' के नारे के साथ स्वदेशी खरीद को बढ़ावा का आह्वान किया। प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रत्येक नागरिक स्वदेशी को अपनाना सुनिश्चित करेगा, तभी हम वर्ष 2047 से पहले भारत को विकसित भारत बना सकेंगे।
Advertisement
Advertisement