मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sutlej Aaradhana : रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल ने धूमधाम से किया सतलुज आराधना का आयोजन

Sutlej Aaradhana : रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल ने धूमधाम से किया सतलुज आराधना का आयोजन
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/रामपुर बुशहर,9 मई (हप्र)

Sutlej Aaradhana : एसजेवीएनएल के 412 मेगावाट विद्युत उत्पादन की क्षमता वाली रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल में सतलुज आराधना का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह सतलुज नदी और सभी जल संसाधनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उन्हें संरक्षित करने की दिशा में परियोजना प्रबंधकों का एक सराहनीय कदम है।

Advertisement

इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में नदियों के प्रति श्रद्धा, जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाना है"।उन्होंने इस दौरान सतलुज नदी की ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पारिस्थितिकीय महत्व पर भी प्रकाश डाला। परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने यह भी कहा कि एसजेवीएन सदैव अपने नैतिक दायित्वों की प्रतिपूर्ति करता रहेगा।

सतलुज आराधना पूजा के अवसर पर रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह की कृपालु उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पारंपरिक पूजा विधि और जल आरती के साथ हुई।नदी को भारतीय संस्कृति में मां के रूप में पूज्य माना जाता है।

इसी भावना को पुनः जीवित करते हुए यह आयोजन नदियों की पवित्रता, संरक्षण और महत्व पर जनमानस को जागरूक करने हेतु किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने कहा कि "नदियाँ न केवल हमारे प्राकृतिक संसाधन हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर भी हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsRampur BushahrRampur Hydroelectric Station BayalSutlejSutlej AaradhanaSutlej RiverWater Resourcesदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार