मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सूर्या चौहान ने बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण पदक

कैथल, 9 नवंबर (हप्र) आरकेएसडी कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सूर्या चौहान ने 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर कालेज का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 61वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट सत्र 2024-25...
कैथल में शनिवार को कॉलेज छात्र सूर्या चौहान का सम्मान करते प्राचार्य डॉ. संजय गोयल। -हप्र
Advertisement

कैथल, 9 नवंबर (हप्र)

आरकेएसडी कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सूर्या चौहान ने 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर कालेज का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 61वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट सत्र 2024-25 के लिए 6 से 8 नवंबर 2024 तक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित की गई थी। कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने सूर्या चौहान का स्वागत किया और उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रो. ओपी गर्ग के साथ साथ शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. गुरदीप भोला और प्रो. दीपक कंडोला भी मौजूद थे। उन्होंने छात्र को बधाई दी और उसे आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments