नूंह/मेवात (निस) : जिला पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम ‘मेवात को अपराध मुक्त’ करने की दिशा में युवा आईपीएस अधिकारी हेमेंद्र मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रबन्धक थाना सदर तावडू की पहल का असर दिखने लगा है। अपराध की दुनिया मेंं करीब तीन साल से 2 वांछित अपराधी रफीक पुत्र रहीम खां व जैतून पुत्र रमजान निवासियान पचगांव थाना सदर तावडू (जिला) ने न्याय आपके द्वार के अन्तर्गत रविवार को उनके कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आईपीएस अधिकारी हेमेंद्र मीना ने अपील की है कि या तो अपराधी स्वयं आत्मसमर्पण कर दें, वरना पुलिस ऐसे अपराधियों को लेकर सख्त है।