हकृवि लाठीचार्ज को लेकर सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
चंडीगढ़, 11 जून (ट्रिन्यू)
चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) हिसार में मंगलवार को विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा लाठी तंत्र के इस्तेमाल पर सांसद और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है। यहां जारी बयान में रणदीप ने सरकार से सवाल किया कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी स्कॉलरशिप बहाली की मांग कर रहे छात्रों पर हमला करने का अधिकार यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारियों को किस कानून के तहत दिया गया? सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि छात्रों पर किया गया लाठीचार्ज एक आपराधिक कृत्य है और इसके लिए यूनिवर्सिटी के वीसी, रजिस्ट्रार तथा सुरक्षा इंचार्ज को तुरंत गिरफ्तार कर पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
रणदीप ने प्रदेश भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार ये कह रहे हैं कि भाजपा सरकार देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करके तानाशाही कायम कर रही है। भाजपा की तानाशाही का इससे बड़ा प्रमाण और क्या होगा कि पुलिस के साथ-साथ अब तो यूनिवर्सिटीज के सुरक्षाकर्मी भी लाठियां भांज रहे हैं। छात्रों पर हुए हमले में 20 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बने 11 साल होने वाले हैं। इन 11 सालों में भाजपा के आलीशान दफ्तर तो हर शहर में बन गए हैं लेकिन शिक्षण संस्थान तबाह कर दिए।
सुरजेवाला ने कहा कि मोदीजी अक्सर पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मोदी जी को बता दें कि कांग्रेस ने 70 साल में ये विश्वस्तरीय संस्थान बनाए थे जिनको आगे बढ़ाना तो दूर की बात भाजपा सरकार इनको ठीक से चला भी नहीं पा रही है।