सुरेश मित्तल बने भारत विकास परिषद के मध्य प्रांत अध्यक्ष
नरवाना, 26 मार्च (निस)
नरवाना शाखा सचिव राजेश टांक ने बताया कि भारत विकास परिषद नरवाना शाखा और पूरे जिला जींद के लिए गौरव और गौरव का विषय है कि नरवाना उपमंडल से भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य को हरियाणा की बागडोर दी गई है। इससे पहले सुरेश मित्तल प्रांतीय संगठन सचिव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष जिला के दायित्व और शाखा अध्यक्ष के दायित्व बखूबी निभा चुके हैं। संगठन के बारे में विशेष समझ रखने और सब कुछ साथ लेकर चलने की इनकी इस कला के कारण पूरे हरियाणा मध्य प्रांत की बागडोर उनके हाथों सौंपी गई है। जैसे ही नरवाना के अंदर यह खबर पहुंची नरवाना शाखा के अध्यक्ष संजय सिंगला, शाखा सचिव राजेश टांक, कोषाध्यक्ष जयपाल बंसल, उपाध्यक्ष विकास मित्तल, प्रकल्प प्रमुख विशाल मित्रा, प्रान्तीय टीम के सदस्य डा. भूप सिंह और संजय चौधरी ने उनके आवास पर पहुंचकर अंग वस्त्र फूल मालाओं और पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया तथा हरियाणा प्रांत की बागडोर को मजबूती के साथ नयी दिशा और दशा देने के लिए शुभकामनाएं संप्रेषित की। इस मौके पर अध्यक्ष शाखा सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रांतीय टीम के सदस्यों ने अपने विचार साझा किए। इस मौके पर महिला सदस्य मंजू मित्तल, शिवानी मित्तल और विपुल मित्तल भी मौजूद रहे।