मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुरेश चंद्र सर्वसम्मति से एचपीएससी का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त

फरीदाबाद, 7 फरवरी (हप्र) हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल एंड कॉन्फ्रेंस (एचपीएससी) द्वारा एडुविजन 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा प्रोगेसिव स्कूल एंड कॉन्फ्रेंस की प्रदेश कार्यकारिणी की भी बैठक हुई। कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से सुरेश चंद्र...
हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल एंड कॉन्फ्रेंस का सुरेश चंद्र को सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने के बाद पत्र सौंपते निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष एसएस गोसाईं व शिक्षाविद कर्नल प्रताप । -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 7 फरवरी (हप्र)

हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल एंड कॉन्फ्रेंस (एचपीएससी) द्वारा एडुविजन 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा प्रोगेसिव स्कूल एंड कॉन्फ्रेंस की प्रदेश कार्यकारिणी की भी बैठक हुई।

Advertisement

कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से सुरेश चंद्र को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोसाई को एचपीएसई का संरक्षक नियुक्त किया गया। एचपीएससी के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. सुमित वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम एडुविजन 2024 से पहले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से सुरेश चंद्र को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। वहीं निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष एसएस गोसाईं को एचपीएसई का संरक्षक नियुक्त किया गया। डॉ. सुमित वर्मा ने बताया कि एडुविजन 2024 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पहुंचे।

कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सेक्रेटरी संजय कुमार, एनसीईआरटी के चेयरमैन प्रोफेसर दिनेश सकलानी, केंद्रीय शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट विभाग के नेशनल लीडर नारायण रमा स्वामी, एचसीएल टैक्स के एजुकेटिव वॉइस प्रेसिडेंट संजय घोष, सीबीएसई सेक्रेटरी हिमांशु गुप्ता, हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन वीपी यादव सहित अलग-अलग राज्यों तथा हरियाणा के अलग-अलग जिलों के स्कूल प्रिंसिपल मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments