मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुरेन्द्र जौंधी बने भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान, बिजेन्द्र गुलिया चेयरमैन

झज्जर, 28 अगस्त (हप्र) झज्जर जिला भट्ठा एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सुरेन्द्र जौंधी को प्रधान, बिजेन्द्र गुलिया को चेयरमैन, मनोज कुमार को सचिव और प्रवीण गुलिया को खजांची चुना गया। नयी...
Advertisement

झज्जर, 28 अगस्त (हप्र)

झज्जर जिला भट्ठा एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सुरेन्द्र जौंधी को प्रधान, बिजेन्द्र गुलिया को चेयरमैन, मनोज कुमार को सचिव और प्रवीण गुलिया को खजांची चुना गया। नयी कार्यकारिणी ने एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों की समस्याओं को समय-समय पर उठाने और हल कराने का संकल्प लिया। नव नियुक्त प्रधान सुरेन्द्र जौंधी ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के हर सदस्य को साथ लेकर चलने और भट्ठा उद्योग से जुड़े सदस्यों की समस्याओं का निदान समय रहते कराना उनकी प्रथामिकता होगी। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा उद्योग होने के बावजूद भट्ठा व्यापार से जुड़े लोगों के सामने अनेक समस्याएं खड़ी रहती हैं, जिनका निदान बेहद जरूरी है।

Advertisement

बैठक में भट्ठा एसोसिएशन से जुड़े सुखबीर नंबरदार, सतपाल देशवाल, हरीश ठेकेदार, नीटू बादली, वीरदेव गुलिया, मामन प्रधान, जहरी नंबरदार, इन्द्राज बादली, सुमेर प्रधान, आनंद पहलवान, सुरेन्द्र जून, सुमनदेव दहिया, जयभगवान, नरेश देशवाल भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments