Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का फैसला नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत

भिवानी, 4 अगस्त (हप्र) पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सांसद बने रहने फैसले पर कांग्रेस नेताओं ने खुशी जताई और कहा कि यह सत्य की जीत है। इससे फैसले से कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी। अमर सिंह हलवासिया, कृष्ण...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शुक्रवार को लड्डू बांटकर खुशी जाहिर करते कांग्रेस वर्कर।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 4 अगस्त (हप्र)

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सांसद बने रहने फैसले पर कांग्रेस नेताओं ने खुशी जताई और कहा कि यह सत्य की जीत है। इससे फैसले से कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी। अमर सिंह हलवासिया, कृष्ण लेघां, कांग्रेस कॉऑर्डिनेटर देवराज महता, सविता मान, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान व कांग्रेस नेता सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता व पार्टी के बढ़ते जनाधार से बौखला कर एक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द की थी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत हुई है। इस अवसर पर किरण चौधरी, पूर्व मंत्री के समर्थकों ने लड्डू बांट कर खुशी मनाई। किरण चौधरी की कोठी में जश्न का माहौल रहा। इस अवसर पर अमर सिंह हलवासिया, कृष्ण लेघा, कलु भट, दीपेश सारसर बवानी खेड़ा, राजबीर सिंह, कुलदीप कांगड़ा, रविंद्र खरे, संदीप खंगवाल, सूबे सिंह, अतुल नागर एडवोकेट, विकर्मा दित्य एडवोकेट मौजूद थे।

Advertisement

महेंद्रगढ़ (हप्र) : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को परशुराम चौक पर लड्डू बांटे और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत है। अब राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होगी और वे संसद में देश की आवाज को बुलंद कर पाएंगे। इस मौके पर महिला कांग्रेस के शहरी प्रधान बाला देवी,चेयरमैन कृष्ण यादव, अरुण राव, बच्चन सिंह यादव, सूबेदार हरि सिंह , अक्खीराम सैनी, मोहन जोशी, परमानंद गर्ग, पूर्व पार्षद विजय महायच,महेंद्र पंसारी, कैलाश खोरी वाला, जे पी यादव, राकेश खातोद सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

रेवाड़ी (हप्र) : सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल करने व हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता डा. एमएल रंगा ने खुशी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। डा. रंगा ने कहा कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं। आखिर में राहुल गांधी को न्याय मिला और सत्य की जीत हुई। संसद सदस्तया बहाल होने से कांग्रेसियों में खुशी की लहर है। उधर, कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत व सत्य की जीत है। सत्य को दबाया नहीं जा सकता।

बहादुरगढ़ (निस) : लाइनपार में पूर्व नप चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि खत्री के निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। रवि खत्री ने कहा कि आखिर में सच्चाई की जीत होगी। इस दौरान पंडित प्रकाश, विजय शर्मा, जयभगवान सैन, संजय शर्मा, राजीव शर्मा, राजेश तंवर, संजय दहिया, रामचंद्र, नान्हा दलाल, संजय मलिक, प्रेम देशवाल, दीपक मलिक, राजेश पहलवान, पप्पू छिकारा, सोनू वर्मा, रोमी जून, संदीप, राजू छिल्लर, जितेंद्र रूहिल, राहुल जून मौजूद थे।

फैसला दमनकारी नीतियों पर तमाचा : प्रमोद सहवाग

जींद में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी। -हप्र

जींद, 4 अगस्त (हप्र)

हरियाणा कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य एवं जींद विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रमोद सहवाग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूरे देश की जनता ने स्वागत किया है। भाजपा आवाज उठाने वालों का गला घोटने का प्रयास कर रही है। यह फैसला दमनकारी नीतियों पर करारा तमाचा है। लोगों में सरकार के खिलाफ भारी रोष का लावा पनप रहा है। यह लावा 2024 के लोकसभा और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जब फूटेगा तो भाजपा ढूढंने से भी नहीं मिलेगी। इस अवसर पर प्रमोद सहवाग ने कह कि भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा यदि चुनाव लड़ते है तो वे अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएगे। इस मौके पर युकां नेता विकास पौडिय़ा, अजमेर रेढू, धर्मपाल प्रधान, नगर पार्षद सतपाल कुंडू, महावीर रेढू ,गीता जोगेंद्र सैनी, महिपाल शर्मा, प्रवेश लाठर और विकास शर्मा मौजूद थे।

Advertisement
×