निजी जीवन पर कटाक्ष करने पर भड़के विधायक नापा के समर्थक
भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल का फूंका पुतला
रतिया में विधायक लक्ष्मण नापा के समर्थक भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंकते हुए। -निस
Advertisement
रतिया,10 सितंबर (निस)
भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल द्वारा जनसभा में विधायक लक्ष्मण नापा के निजी जीवन के प्रति कटाक्ष किये जाने का मामला गरमाता जा रहा है। मंगलवार को नापा के समर्थकों ने भगत सिंह चौक पर भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी की। समर्थकों ने कहा कि सुनीता दुग्गल तुरंत माफी मांगें। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के नामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी की शहर के पैलेस में जनसभा के दौरान नापा पर टिप्पणी की थी। समर्थकों ने कहा कि यदि भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने माफी नहीं मांगी तो वो उनका जगह-जगह विरोध करेंगे।
Advertisement
Advertisement
