मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रुति चौधरी के मंत्री बनने पर समर्थकों ने बांटी मिठाइयां

चरखी दादरी, 19 अक्तूबर (हप्र) पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल की पोत्री पूर्व सांसद व तोशाम विधायक श्रुति चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाने पर उनके समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। समर्थकों ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने सही मायनों में...
Advertisement

चरखी दादरी, 19 अक्तूबर (हप्र)

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल की पोत्री पूर्व सांसद व तोशाम विधायक श्रुति चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाने पर उनके समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। समर्थकों ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने सही मायनों में पूरे प्रदेश के हित में बड़ा कदम उठाया है। जिस प्रकार से उनकी अब तक की कार्यप्रणाली रही है, कैबिनेट मंत्री पद मिलने के बाद वे पूरे हरियाणा के समस्त वर्गों की भलाई के लिए अधिक से अधिक काम करेंगी। श्रुति चौधरी को मंत्री बनाने के फैसले पर शनिवार को लाला लाजपत राय चौक पर उनके समर्थकों रामभगत यादव, भूप कमोद, सत्यपाल अटेला, एडवोकेट सुदीप सांगवान, देवेन्द्र चाहार एडवोकेट, सुनील साहुवास, अजीत भागवी, मुकेश देवी, आनंद सरपंच, अमित मिर्च, ताराचंद मिर्च, हरपाल सरपंच बरसाना, रामनिवास छपार, रविन्द्र घिकाड़ा, महेंद्र भारद्वाज, जयसिंह कटारिया, कर्ण आमोलिया, अनूप एडवोकेट, जीवन डोहका, कुलदीप डोहका, हरि ठेकेदार, सतबीर मणीयार, कृष्ण फौगाट गामड़ी, राजेश यादव, अतर सिंह दहिया, दिनेश यादव आदि ने भाजपा हाईकमान का धन्यवाद किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments