मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएम सूर्य घर योजना को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत का सहारा

समालखा में सरपंचों को दिया दिसंबर माह में 10-10 सोलर लगवाने का लक्ष्य
समालखा बीडीपीओ कार्यालय मे पीएम सूर्य घर योजना को लेकर सरपंचो को जानकारी देते बिजली निगम अधिकारी।-निस
Advertisement

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएम सूर्य घर योजना को सफल बनाने के लिए बिजली निगम ने अब ग्राम पंचायतों का सहारा लिया है। इसी कड़ी में जिला उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को समालखा बिजली निगम के एसडीओ शिव कुमार ने बीडीपीओ कार्यालय मे खंड के सरपंचों, ग्राम सचिवों की बैठक लेकर सूर्य घर योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की और प्रत्येक सरपंच को दिसंबर माह में अपने अपने गांव में कम से कम 10 सोलर कनेक्शन लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया। सरपंचों ने अपनी ओर से अधिकारियों को सहयोग करने का भरोसा दिया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्य घर योजना को शुरू हुए एक वर्ष हो चुका है। समालखा में पिछले एक वर्ष के दौरान कुल 150 सोलर सिस्टम ही लग पाए। समालखा निगम ने अब मार्च माह तक 350 सोलर कनेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। निगम ने इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने के लिए जहां अपने जेई व लाइनमैन को 10-10 सोलर कनेक्शन प्रति माह लगवाने का लक्ष्य दिया है, इसलिए योजना की सफलता के लिए बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं को जगरूक करने में लगे हैं।

एसडीओ शिव कुमार ने बताया कि बीडीपीओ कार्यालय मे सरपंचों को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएल परिवार के लिए सोलर लगाना लगभग मुफ्त में है। बैंक से मामूली ब्याज पर लोन लेकर सोलर लगाया जा सकता है। केंद्र व राज्य सरकार से दो किलोवाट पर मिले 60 और 50 हजार के अनुदान से उसकी भरपाई की जा सकती है। इतने ही रुपये दो किलोवाट के कनेक्शन पर खर्च होते हैं। इसके लिए कागजी कार्रवाई में सोलर पैनल लगाने वाली एजेंसी और निगम कर्मचारी सहयोग करते हैं। केंद्र की ओर से हर उपभोक्ताओं को दो किलोवाट के लिए 60 हजार और तीन किलोवाट के लिए 78 हजार रुपये तक अनुदान मिलता है।

बीडीपीओ कार्यालय में हुई बैठक मे बीडीपीओ शक्ति सिंह, बिजली निगम के जेई कुलदीप सिंह,सरपच दिलबाग आट्टा, सुखबीरी करहंस, पूजा रानी मच्छरौली, रामधन सैनी राकसेड़ा, सतीश सिम्बलगढ़, रामसिंह सैनी कारकोली, नफीस नामुंडा, सुशील बुढ़नपुर व सुनील डिकाडला आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments