02:08 AM Feb 18, 2025 IST Updated At : 09:12 PM Feb 17, 2025 IST
रेवाड़ी में साउथ रेंज के आईजीपी अशोक कुमार के साथ पदोन्नत पुलिस निरीक्षक। हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 17 फरवरी (हप्र) सोमवार को जिला पुलिस लाईन में जवानों की परेड का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता द्वारा परेड की सलामी ली गई, सलामी के उपरांत उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत जवानों ने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगाई। इस अवसर पर डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे है। परेड में जिला रेवाड़ी के सभी थाना प्रभारी, सभी चौकी इंचार्ज सहित पुलिस कार्यालय व जिला में तैनात सभी जवानों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता द्वारा परेड के दौरान डायल 112, पीसीआर, राइडर व अन्य वाहनों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय काम करने वाले 10 अधिकारियों व कर्मचारियों को 19 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में से निरीक्षक रणवीर सिंह व पैरवीकार सिपाही हरकेश कुमार को वर्ष 2018 में थाना रोहड़ाई में दर्ज हत्या के एक मामले में ठोस साक्ष्य व सबूत जुटाने व ठोस पैरवी कर 9 आरोपियों को न्यायालय से उम्र कैद की सजा दिलवाने में अहम भूमिका निभाने पर 5 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। सीआईए-3 कोसली से एएसआई सुनील कुमार को अवैध नशीली दवाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने पर 5 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। थाना सदर रेवाड़ी से पीसीआर नं 7 पर तैनात ईएसआई सतपाल व ईएचसी अरुण कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान एक स्वीफट गाड़ी से 1 अवेध देशी कट्टा व 1 जिन्दा रोंद बरामद करने व मौके पर ही दोनो आरोपियों को काबू करने पर 5 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। थाना बावल से राईडर नं 13 पर तैनात सिपाही मंजीत कुमार व एसपीओ मुकेश कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू करने पर 2 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार ईआरवी नं 584 पर तैनात ईएचसी राज सिंह, ईएचसी महेश कुमार व एसपीओ सुरेंद्र कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू करने पर 2 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
7 एसआई बने निरीक्षक, आईजीपी ने स्टार लगा किया पदोन्नत
Advertisement
साऊथ रेंज आईजीपी अशोक कुमार ने रेंज में तैनात एसआई अश्वनी कुमार, एसआई रणसिंह, एसआई राजेन्द्र सिंह, एसआई विरेन्द्र सिंह, एसआई दीपचन्द, एसआई महेश पाल तथा एसआई भगत सिंह के कंधों पर स्टार लगा निरीक्षक पदोन्नत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आईजीपी अशोक कुमार ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी का ईमानदार व कर्मठ होना बहुत जरूरी है। जीवन में की गई मेहनत और ईमानदारी का फल अवश्य मिलता है। उन्होंने नव पदोन्नत हुए सभी निरीक्षक का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई हैं और उन्हें पूरा भरोसा है की वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाएंगे और हर कसौटी पर खरा उतरेगें। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक विक्रम यादव व रीडर पीएसआई राजेश व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
रेवाड़ी की जिला पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए एसपी डॉ. मयंक गुप्ता। -हप्र