मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चचेरी बहन की शादी मनचाही जगह न करने की वजह से हुई थी सुल्तान की हत्या

फरीदाबाद, 17 जुलाई (हप्र) गौंछी गांव में चचेरी बहन की शादी मनचाही जगह न करने की वजह से सुल्तान की हत्या हुई थी। थाना मुजेसर पुलिस ने गांव गौंछी निवासी सुल्तान की हत्या के आरोप में उसके चचेरे भाई जाकिर,...
Advertisement

फरीदाबाद, 17 जुलाई (हप्र)

गौंछी गांव में चचेरी बहन की शादी मनचाही जगह न करने की वजह से सुल्तान की हत्या हुई थी। थाना मुजेसर पुलिस ने गांव गौंछी निवासी सुल्तान की हत्या के आरोप में उसके चचेरे भाई जाकिर, शाहनवाज, अलाउद्दीन व कमल हसन के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। चारों आरोपी सुल्तान की बहन की शादी उनकी मर्जी के बगैर कहीं और करने से नाराज थे। इसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात मंगलवार शाम को हुई थी। पुलिस के अनुसार गौंछी गांव में रहने वाले सुल्तान और उसके चचेरे भाई जाकिर का एक दिन पहले इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद मामला संजय कॉलोनी पुलिस चौकी तक पहुंचा। यहां फैसला हो गया था। अगले दिन मंगलवार को जाकिर चाकू लेकर आया और सुल्तान, उसके पिता व छोटे भाई पर हमला करने की कोशिश की। सुल्तान ने उसे पकड़ लिया, लेकिन आरोपी ने उसके पेट, कंधे व चेहरे पर कई वार किए गए। परिजन उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।

Advertisement

Advertisement