मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुल्तान जडौला आज करेंगे चुनावी कार्यालय की शुरुआत

कैथल, 14 सितंबर (हप्र) पूंडरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान जडौला 15 सितंबर को चुनावी कार्यालय हवन एवं उद्घाटन करेंगे। उन्होंने इस मौके पर पहुंचने के लिए लोगों को न्योता दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान सहित सभी वर्गों के समर्थन...
कैथल में कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला ग्रामीणों को अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल, 14 सितंबर (हप्र)

पूंडरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान जडौला 15 सितंबर को चुनावी कार्यालय हवन एवं उद्घाटन करेंगे। उन्होंने इस मौके पर पहुंचने के लिए लोगों को न्योता दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान सहित सभी वर्गों के समर्थन से यह चुनाव लड़ रहा हूं और 36 बिरादरियों में आपसी भाईचारे का जो जुड़ाव है, वह मुझे दिन-प्रतिदिन मजबूत बना रहा है।

Advertisement

मेरा नहीं, पूंडरी की जनता का कटा है टिकट : सतबीर भाणा

कैथल (हप्र) : भाणा गांव 36 बिरादरी के लोगो ने कहा कि समस्त गांव सतबीर भाणा का समर्थन करता है। जैसे ही कांग्रेस पार्टी की ओर से सतबीर भाणा का टिकट कटा तो पूंडरी हलके की जनता अपने निजी साधनों से सतबीर भाणा के कार्यालय पहुंचने लगी और लोगो ने उनके समर्थन में सतबीर भाणा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर सतबीर भाणा ने कहा कि मेरा टिकट तो पुंडरी हलके की जनता है, 36 बिरादरी है। ये मेरा टिकट नहीं कटा, बल्कि पुंडरी हलके की जनता का टिकट कटा है। उन्होंने कहा कि पूंडरी हलके की जनता उसी को विधायक बनाती है, जो दुख-सुख मे उनके साथ रहता है और पूंडरी का तो इतिहास रहा है कि ये हलका निर्दलीय उम्मीदवार को ही अपना विधायक बनाता है। इसके बाद करोड़ा गांव में उनकी जनसभा हुई। उन्होंने कहा कि मेरे साथ 54 गांवों के लोग खड़े हैं।

Advertisement
Show comments