मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुल्तान जडौला को पूंडरी के हर गांव में मिल रहा है जीत का आशीर्वाद

कैथल, 2 अक्तूबर (हप्र) पूंडरी हलके से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जडौला ने बुधवार को गांव सलीमपुर महदूद, ढांड, फरल, म्यौली, पूंडरी, मुन्नारेहड़ी, हाबड़ी, बंदराना, सिरसल में जनसंपर्क अभियान चलाया। 36 बिरादरियों के लोगों ने फूलों की माला डालकर उनका वागत...
पूंडरी में कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान जडौला का फूलमाला डालकर स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

कैथल, 2 अक्तूबर (हप्र)

पूंडरी हलके से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जडौला ने बुधवार को गांव सलीमपुर महदूद, ढांड, फरल, म्यौली, पूंडरी, मुन्नारेहड़ी, हाबड़ी, बंदराना, सिरसल में जनसंपर्क अभियान चलाया। 36 बिरादरियों के लोगों ने फूलों की माला डालकर उनका वागत किया। लड्डुओं से तोलने के साथ पगड़ी पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया। जनसभा में बालाजी मार्केट सहित अन्य कई गांवों में ग्रामीणों व दुकानदारों ने उन्हें लड्डुओं से तोला।

Advertisement

ढांड जनसभा में मंच पर विकास तंवर, डॉ. सतपाल साकरा, रामचंद्र गुर्जर ढांड, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह भल्ला, प्यारा राम पूर्व सरपंच, बलकार खेपड़, हर्ष गुर्जर ढांड, रामस्वरूप गांगल, भल्ले राम पूर्व चेयरमैन, राजेंद्र गुर्जर ढांड आदि प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।

Advertisement
Show comments