ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर लौटी सुलेखा कटारिया का स्वागत

भिवानी, 5 मार्च (हप्र) गांव ढाबढाणी की बेटी सुलेखा कटारिया ने पेंटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 15 स्थान प्राप्त कर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने का गौरव हासिल किया। इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत की अगुवाई...
सुलेखा कटारिया का स्वागत करते हुए ग्रामीण। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 5 मार्च (हप्र) गांव ढाबढाणी की बेटी सुलेखा कटारिया ने पेंटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 15 स्थान प्राप्त कर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने का गौरव हासिल किया। इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में पूरे गांव ने मसानी माता मंदिर जुई से लेकर ढाबढाणी बाबा बालक दास मंदिर तक तक एक लूस निकालकर सुलेखा का स्वागत किया। ग्रामवासियों व संस्थानों ने इस मौके पर खुलकर सहयोग दिया, जिसमें कटारिया परिवार ने 11 हजर, मंदिवाल परिवार ने 5100 रूपये सरपंच ढाबढाणी (संजय मील) ने 5100 रूपये, मोठासरा परिवार ने 5100 रूपये, नवीन शर्मा ने 5100 रूपये, आर्य करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर वजीर मान ने 11 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग दिया। सरपंच संजय मील ने कहा कि सुलेखा की उपलब्धि पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान हमारे गांव की बेटियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। कमल प्रधान ने कहा कि सुलेखा ने अपनी मेहनत और गांव के संस्कारों से यह उपलब्धि हासिल की है। बीडीसी रमेश लालावास ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नायाब सैनी से मिलकर बेटी का आर्थिक सहयोग करवाएंगे ताकि गरीबी बेटी की उड़ान के आड़े ना आए।आर्य संस्था के संचालक वजीर मान ने 11 हजार रूपये का सहयोग देते हुए कहा कि सुलेखा छोटे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। उसे हर तरह का समर्थन दिया जाएगा, ताकि वह और ऊंचाइयों तक पहुँच सके। पंचायत ने आश्वासन दिया कि भविष्य में यदि गांव में कोई वॉल पेंटिंग या अन्य कलात्मक कार्य होंगे, तो सुलेखा और उसकी टीम को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

 

Advertisement

Advertisement