Suicide In Rewari : मोबाइल की जिद ने ली मासूम जान, छठी के छात्र ने की आत्महत्या
रेवाड़ी, 17 मई (हप्र)।
छठी कक्षा के एक छात्र द्वारा की गई आत्महत्या ने सभी को अचंभित कर दिया है। मोबाइल फोन आज कितना जरूरी हो गया है, इसकी बानगी इस घटना के पीछे छिपी हुई है। कहा जाता है कि परिजनों ने छात्र को जब मोबाइल फोन नहीं दिलाया तो उसने आत्महत्या करने जैसा कठोर निर्णय ले डाला। घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से परिवार में मातम छाया हुआ है।
यह मामला शहर के मौहल्ला चौधरीवाड़ा का है। यहां रहने वाला 12 साल का कन्हैया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल में छठी कक्षा में पढ़ता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। बताया जाता है कि कन्हैया पिछले काफी दिनों से परिजनों से नया मोबाइल फोन दिलाने की जिद कर रहा था। जब उसकी जिद पूरी नहीं हुई तो उसने ऐसा निर्णय लिया, जिसकी कल्पना परिजनों ने नहीं की थी। उसने बीती रात को अपने घर के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
जैसे ही इस घटना का पता चला तो परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को बहुत ही गमगीन माहौल में नागरिक अस्पताल में छात्र के शव का पोस्टमार्टम हुआ और तत्पश्चात अंतिम संस्कार कर दिया गया। इकलौते पुत्र की मौत से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।
सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। परिजनों का कहना है कि यदि हमने मोबाइल फोन दिला दिया होता तो कन्हैया आज उनके बीच होता। उन्हें इस बात का कतई आभास नहीं था कि मोबाइल फोन नहीं दिलाने पर वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।