Suicide In Police Station : कानून के साए में मौत... रायपुर रानी थाने में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुष्पेंद्र स्वामी
रायपुररानी 18 जून (निस):
Suicide In Police Station : रायपुररानी थाना परिसर में एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने थाना के अंदर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक की पहचान हंगोला गांव निवासी अभिषेक पुत्र दर्शन लाल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या के पीछे की वजहों का अभी तक कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जाएगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। घटना से हंगोला गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। यह घटना थाना परिसर में घटित होने के कारण कई सवाल खड़े कर रही है।