Suicide In Jind : जींद के कोर्ट कर्मचारी ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाई वीडियो; DSP और SI पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप
जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि
जींद, 3 अप्रैल
जींद कोर्ट के एक कर्मचारी राजेश ने जहरीला पदार्थ निगल कर सुसाइड कर लिया। मृतक ने सुसाइड करने से पहले वीडियो भी बनाई। इसमें जींद के डीएसपी, पुलिस सब इंस्पेक्टर और पुलिस एएसआई समेत कई लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। मृतक के परिजनों ने आज एसपी से मिलकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
डीएसपी नरवाना अमित कुमार ने मामले की गहन जांच करवाने और एफआईआर दर्ज किए जाने की बात कही है। करीब दो-तीन पहले बनाई गई वीडियो में खरकरामजी गांव निवासी राजेश ने कहा कि उसने जहर खा लिया है। वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस कर्मचारी नरेश, उसका पुलिस से बर्खास्त साला निडानी निवासी महावीर ने षड़यंत्र रच कर उसे फंसाया है।
डीएसपी जितेंद्र उन्हें बहका रहा है। वीडियो में वह चारों के नाम दोहरा रहा है। वीडियों में ही राजेश की उल्टियां पड़ रही हैं और उसकी तबियत बिगड़ रही है। करीब एक मिनट 27 सेकंड की वीडियो में राजेश ने डीएसपी समेत 4 लोगों पर आरोप लगाए हैं। राजेश की तबियत बिगड़ने पर उसे जींद के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
बुधवार रात को राजेश की मौत हो गई। आज खरकरामजी गांव के लोग एसपी राजेश कुमार से मिले और कार्रवाई की मांग की गई। मृतक के भाई रमेश ने बताया कि उसके भाई को षड़यंत्र के तहत फंसा कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है। इसमें 4 पुलिस वालों के भी नाम दिए हैं। जब तक उसके भाई को न्याय नहीं मिलता, तब तक वह मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा सदर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।