मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Suicide In Haryana : शराब के नशे में धुत ट्यूशन टीचर ने थाने में की आत्महत्या, तार से लगाया फंदा

उसे डायल-112 की टीम ने चौकी में लाकर छोड़ा था
Advertisement

स्थानीय महावीर चौक पुलिस चौकी के अंदर गांव कोथल कलां के एक युवक ने तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार पुलिस युवक को नशे की हालत में डीसी आवास के सामने से लाई थी। 30 वर्षीय बलवान सिंह के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि उसका बेटा गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। 4 दिन से घर से गायब था। वह गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था।

बीती रात को उसका फोन आया कि उसे 10 हजार रुपए की आवश्यकता है। वह नारनौल के महावीर चौक पर खड़ा है। इस पर वह सरपंच प्रतिनिधि संजय के साथ महावीर चौक पर आया। दोनों ने उसको गाड़ी से घर ले जाने की कोशिश की, मगर कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं चला। उन्होंने बताया कि इसके बाद वे वहां से चले गए। रात को करीब 10 बजे उसके पास पुलिस से फोन आया कि उनका लड़का शराब के नशे में डीसी आवास के पास पुलिस को मिला है, उसको ले जाएं।

Advertisement

इस पर उन्होंने कहा कि थोड़ी देर पहले ही वे उसको लेने आए थे, मगर वह उनके साथ नहीं आया। यह लड़के का पिता सो गया। सुबह महेंद्रगढ़ थाने का एसएचओ आया तथा उन्हें नारनौल पुलिस चौकी चलने के लिए कहा। जब वह वहां पहुंचे तो होश उड़ गए। उनका बेटा फंदे से लटका हुआ था। उसकी शिनाख्त के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व डीएसपी भारत भूषण भी पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने बताया कि युवक को डायल 112 की गाड़ी नशे की हालत में लेकर आई थी। किसी ने फोन पर उसके नशे में होने की सूचना पुलिस को दी थी। डायल 112 की टीम युवक को पुलिस चौकी में छोड़कर चली गई। जिसके बाद युवक टॉयलेट में गया। वहां पर उसने बिजली के एक तार का फंदा बनाकर उससे सुसाइड कर लिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdrunken tuition teacherHaryana SuicideHindi Newslatest newsSuicide In Haryanaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments