ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Suicide In Haryana : मंगेतर की मौत से टूटा युवक, किया कुछ ऐसा कि घर में छा गया मातम

Suicide In Haryana : मंगेतर के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था परिवार
Advertisement

फतेहाबाद, 14 दिसंबर(हप्र)।

फतेहाबाद के गांव भिरडाना में शनिवार को एक युवक ने अपनी मंगेतर की मौत के गम में घर पर जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। शनिवार को ही पीजीआई रोहतक में उसकी मंगेतर की बीमारी के चलते हुई मौत हो गई थी।

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घर के बाकी सदस्य उसकी मंगेतर के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे, जिसका पता सतीश को बाद में लगा। जानकारी के अनुसार गांव भिरडाना निवासी 22 वर्षीय सतीश कुमार शाम को घर पर अकेला ही था। जिस समय उसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया।

कुछ समय बाद उसका पिता आया तो सतीश अपने कमरे में बेसुध पड़ा था। बताया जा रहा है कि सतीश की कुछ महीने पहले हांसी क्षेत्र के गांव में लड़की से सगाई हुई थी। वह लड़की कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, जिस कारण आज ही उसकी मौत हो गई थी। उसका गम वह सहन नहीं कर पाया और आत्महत्या कर ली।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले मृतक की मां व बहन की मौत भी हो चुकी है। घर में अब केवल पिता ही रह गया है। एक बहन है जिसकी शादी कर रखी है। सतीश का देर सायं गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

Advertisement
Tags :
Fatehabad newsFatehabad SuicideFiance DeathHaryana Crimeharyana newsPGI RohtakSuicide In FatehabadSuicide In HaryanaSuicide Newsyoung man committed suicide