मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Suicide In Haryana : फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने लगाई फांसी, एक महीना पहले बिहार से आया था जींद...इस बात से था परेशान

संजीव ने बिहार में बैंकों से ले रखा था कर्ज, ऑनलाइन सट्टा खेलने की भी थी लत
file-sybolic
Advertisement

जींद,13 दिसंबर

Suicide In Haryana : विश्वकर्मा कॉलोनी में मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक कर्ज में डूबा हुआ था और उसे सट्टे की लत थी। स्थानीय पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

Advertisement

परिजन शव को लेकर बिहार चले गए हैं। मृतक कटिहार जिले के गांव कंदरपैली का रहने वाला था। मृतक संजीव ठाकुर उर्फ संदीप के भाई बबलू ठाकुर ने बताया कि संजीव ने बिहार में बैंकों से कर्ज ले रखा था। बैंक पैसा वापस मांग रहे थे, लेकिन संजीव दे नहीं पा रहा था। संजीव को ऑनलाइन सट्टा खेलने की भी लत थी। वह यहां करीब एक महीना पहले आया था।

वह अमित नामक एक व्यक्ति के पास काम करता था। यह रानी तालाब पर डोसे की रेहड़ी पर काम करता था। कल शाम को संजीव ने अपनी पत्नी को दूसरे मकान पर सब्जी लेने के लिए भेजा। पत्नी सब्जी लाकर रोटी बनाने लग गई। जब वह रोटी बनाने के बाद संजीव को रोटी खाने के लिए खाने की गई तो संजीव फांसी पर लटका हुआ था। संजीव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

महिला ने शोर मचाकर अड़ोस-पड़ोस के लोगों को इकट्ठा किया और उसे फांसी से उतारकर नागरिक अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना शहर जींद पुलिस ने इस मामले में इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्हें सूचना मिली थी और वह मौके पर पहुंचे थे लेकिन परिवार के लोगों ने बताया कि कर्ज बैंकों से लिया हुआ है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsfacebook liveharyana newsHindi Newslatest newsSuicide In HaryanaSuicide News
Show comments