मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विद्यार्थियों को दिये सफलता के टिप्स

रेवाड़ी (हप्र) वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में स्वामी उमा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘छू लो आसमान को’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने इस अवसर पर कहा कि जीवन में...
रेवाड़ी के स्वामी उमा भारती स्कूल में बुधवार को आयोजित एक कार्यकम में मेधावी विद्यार्थियों व स्टाफ के सदस्यों को चित्र भेंट करते दिनेश कपूर। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र)

वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में स्वामी उमा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘छू लो आसमान को’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने इस अवसर पर कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच ही विद्यार्थी को ऊंचे मुकाम पर ले जाती है। प्रत्येक विद्यार्थी में ईश्वर प्रदत प्रतिभा व योग्यता है। सफलता प्राप्ति का मूल मंत्र है कि अपनी सोच को उन्नत बनाएं, स्वयं पर विश्वास रखना सीखें। दृढ़ निश्चय करते हुए जब आप सतत परिश्रम करेंगे तो आपकी सफलता स्वयं आपकी ओर खिंची चली जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके व्यक्तित्व संबंधी प्रश्न किए। होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रवीण ठाकुर, कमलेश, मोनिका, यशपाल, उषा रुस्तगी, सुनीता देवी, सरोज शर्मा, नेहा, हिमांशु, मुस्कान, कनुप्रिया, नकुल, हर्ष महेश गर्ग आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
टिप्सविद्यार्थियोंसफलता
Show comments