सब-इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सोनीपत, 3 जून (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने बारोटा पुलिस चौकी में नियुक्त सब-इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उसके पक्ष में गवाही देने के लिए रिश्वत देने का दबाव बना रहा था। एसीबी की टीम आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करेगी। करनाल एसीबी को पंजाब के खन्नौरी मंडी निवासी सुरेंद्र ने शिकायत दी थी कि उनके खिलाफ वर्ष 2024 में कुंडली थाना की बारोटा चौकी में अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वह मामले में जमानत पर आए हुए हैं। बारोटा चौकी में नियुक्त सब-इंस्पेक्टर नरेश कुमार उनके मामले में जांच अधिकारी हैं। उनके खिलाफ दर्ज मामले में गवाही चल रही है। नरेश ने उनके पक्ष में गवाही देने का आश्वासन देने की बात कहकर उन पर 20 हजार रुपये देने का दबाव बनाया। जिस पर उन्होंने एसीबी करनाल को अवगत कराया। एसीबी करनाल के इंस्पेक्टर तेजपाल की टीम ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। मंगलवार शाम सुरेंद्र ने नरेश को गोहाना रोड पर रुपये देने को बुलाया। जब सुरेंद्र ने रिश्वत की राशि दी तो एसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी। मामले में सभी साक्ष्य जुटाए जाएंगे। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।