ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एनडीए परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

रेवाड़ी (हप्र) : राज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एनडीए परीक्षा 2024 में बेहरतीन प्रदर्शन करने वाले 17 छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। स्कूल के बारहवीं के छात्र अमन, आर्यन,...
राज इंटरनेशनल स्कूल के एनडीए में चयनित विद्यार्थी अपने स्कूल स्टाफ के साथ। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) :

राज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एनडीए परीक्षा 2024 में बेहरतीन प्रदर्शन करने वाले 17 छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। स्कूल के बारहवीं के छात्र अमन, आर्यन, ध्रुव, हर्षप्रीत, जिया, कशिश, खुशी, कुशाग्र, मितुल, निहाल, पलक, प्रिया, रुपेश, सुरभि, तमन्ना, गौरव और सागर ने परीक्षा क्वालीफाई कर शानदार परिणाम दिया। स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सैनी, स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी और प्राचार्य कुलदीप जांगिड़ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जीवन में अपने लक्ष्य के लिए दृढ़ संकल्पित होना आवश्यक होता है, इसी से एक छात्र सफलता पाता है। निदेशक जितेंद्र सैनी ने शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने इस अवसर पर ढोल धमाके के साथ जश्न मनाया।

Advertisement

Advertisement