विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़ (निस) : ओमेक्स सिटी स्थित सेंट स्टीफन इंडियन स्कूल में सड़क, सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें सड़क सुरक्षा सेल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलते वक्त हमेशा यातायात के नियमों व सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमें वाहन सावधानीपूर्वक चलाना चाहिए, क्योंकि जरा सी सावधानी हटने पर सड़क दुर्घटना घटित हो सकती है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही अपना वाहन चलना चाहिए। वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें और न ही ऊंची आवाज में संगीत बजाएं, क्योंकि ऊंची आवाज में संगीत बजाने की वजह से उन्हें पीछे आ रही गाड़ियों के हॉर्न सुनाई नहीं देते। उन्होंने बताया कि रात के समय वाहन चालकों को अपनी गाड़ी पर रिफ्लेक्टर टेप लगानी चाहिए। वाहन को दाएं-बाएं मोड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या रेखा यादव, उप प्रधानाचार्या प्रवीण जून, जतिन दहिया, प्रीति भारद्वाज व देविका वासन मौजूद रहे।