मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टैलेंट हंट में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

भिवानी, 27 सितंबर (हप्र) चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग ने हाल ही में टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल व कुलसचिव ऋतु सिंह की देखरेख में किया गया। कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल...
भिवानी के सीबीएलयू में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति का स्वागत करते कुलसचिव। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 27 सितंबर (हप्र)

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग ने हाल ही में टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल व कुलसचिव ऋतु सिंह की देखरेख में किया गया। कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की प्रतिभा के पोषण और उसे तराशने के महत्व पर जोर दिया जा रहा है। उन्हें बेहतर मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने इस तरह के आकर्षक और समावेशी कार्यक्रम के आयोजन के लिए युवा कल्याण विभाग के प्रयासों की सराहना की। रजिस्ट्रार ऋतु सिंह ने छात्रों के समग्र विकास में पाठ्येतर गतिविधियों की भूमिका पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों के उत्साह और समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें छात्रों ने बेजोड़ उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दर्शकों को भावपूर्ण धुनों, विद्युतप्राय नृत्य चालों, मनोरंजक नाटकीय प्रस्तुतियों और मनमोहक गायन का आनंद मिला। युवा कल्याण विभाग की सचिव डॉ. आशा पूनिया ने संगीत, नृत्य, नाटक और साहित्यिक कौशल सहित प्रदर्शित प्रतिभाओं की विविध शृंखला को रेखांकित प्रतियोगिता काफी रोचक रही जिसमें प्रतिभागियों ने जजों और दर्शकों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Advertisement

Advertisement
Show comments