सफलता के लिए भीतर की प्रेरणा जिंदा रखें विद्यार्थी : डॉ. भारद्वाज
इन्द्री, 4 दिसंबर (निस)
दयाल सिंह कॉलेज करनाल के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. रमाकांत भारद्वाज ने कहा कि बाहरी दबाव की बजाय अंदरूनी प्रेरणा से सफलता मिलती है। अपने भीतर प्रेरणा की चिंगारी को हमेशा प्रज्वलित रखने वाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। वे उपमंडल के गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रेरक व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। स्कूल में पहुंचने पर प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी, प्राध्यापक डॉ. सुभाष चन्द, अरुण कुमार, कार्यक्रम संयोजक मंडल के सदस्य विज्ञान संकाय के प्राध्यापक विनोद आचार्य, अनिल पाल, संदीप कुमार, विवेक कुमार, डॉ. महाबीर सिंह ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता का स्वागत किया।
रसायन शास्त्र के विद्वान डॉ. रमाकांत भारद्वाज ने रसायन विज्ञान की जीवन में उपयोगिता और विज्ञान के विविध विषयों के अंतर्संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ने के लिए ही न पढ़ें, सीखने के लिए पढ़ें।