ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चौ. रणबीर सिंह विवि में पेयजल किल्लत को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

रजिस्ट्रार ने दिया समाधान का आश्वासन
जींद की सीआरएसयू में सोमवार को रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन करते छात्र। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 8 अप्रैल (हप्र)

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) जींद में पेयजल की किल्लत को लेकर छात्रों ने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद रजिस्ट्रार ने छात्रों को समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

Advertisement

किसान छात्र एकत संगठन के अध्यक्ष सुमित लाठर ने बताया कि विश्वविद्यालय में पेयजल समस्या को लेकर शुक्रवार को छात्रों का प्रतिनिधिमंडल रजिस्ट्रार प्रो. लवलीन मोहन से मिला था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि 1 घंटे के अंदर पानी की समस्या समाधान हो जाएगा, लेकिन उसके बाद भी पेजयल समस्या ज्यों की त्यों बनी रही। सोमवार को जब विश्वविद्यालय परिसर में जांच की तो केवल एक फ्लोर पर ही पेयजल की व्यवस्था की गई थी, जबकि अन्य फ्लोर वाले विद्यार्थी पानी के लिए जूझ रहे थ्ो, जिसको लेकर सभी छात्र-छात्राएं किसान छात्र एकता संगठन के आह्वान पर रजिस्ट्रार से मिलने पहुंचे और रजिस्टर ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में लगातार 15-20 दिन से पेयजल की समस्या बनी हुई है। रजिस्ट्रार ने आज ही समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के लिए पेयजल व्यवस्था नहीं करवाता तो संगठन को इसके समाधान के लिए अनुमति दे। इस मौके पर अभिषेक जुलाना, जतिन, जोगिंदर, साहिल, कविता, कीर्ति, स्नेहा, मोनिका आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News