मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भागल स्कूल के छात्र ग्रामीणों को करेंगे नशे के प्रति जागरूक

गुहला चीका, 19 दिसंबर (निस) शहीद सिपाही राजेश कुमार गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भागल के छात्र एनएसएस के माध्यम से ग्रामीणों को नशे दुष्प्रभाव के बारे में जागरू करेंगे। स्कूल के एनएसएस इंचार्ज सतिंदरपाल सिंह ने बताया कि...
Advertisement

गुहला चीका, 19 दिसंबर (निस)

शहीद सिपाही राजेश कुमार गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भागल के छात्र एनएसएस के माध्यम से ग्रामीणों को नशे दुष्प्रभाव के बारे में जागरू करेंगे।

Advertisement

स्कूल के एनएसएस इंचार्ज सतिंदरपाल सिंह ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह में एनएसएस के माध्यम से छात्रों के बीच पोस्टर मेकिंग, जागरूकता रैली, सोशल अवेयरनेस, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्कूल के 50 छात्रों ने स्वयं के प्रयासों से लोगों को नशे के प्रति जाग्रत करने का प्रण लिया है।

इस कार्यक्रम के लिए अलग-अलग विषयों के अध्यापकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जो हर रोज सुबह की सभा में नशे की थीम पर अपना व्याख्यान देंगे।

स्कूल के प्रिंसिपल ओमप्रकाश ने कहा कि नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने का एनएसएस व छात्रों का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है और इसके लिए छात्रों को हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा।

इस अवसर पर जोगिंदर सिंह, दर्शन सिंह, नवल कालड़ा, राम निवास, सुरिंदर पीटीआई, ललित मलिक, मैडम दीपाली, कृष्णा पुनिया, सकीना व जपिंदर कौर भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments