मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफीदों के पार्क में विद्यार्थी मिलन, विज्ञान एवं गणित के प्रश्नोत्तर किए साझा

सफीदों, 25 जनवरी (निस) स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में विकसित विज्ञान एवं गणित पार्क में आज विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेजबान स्कूल के विद्यार्थियों से पानीपत जिला के दरियापुर गांव के...
सफीदों के मॉडल संस्कृति स्कूल में बृहस्पतिवार को मिलन समारोह में मौजूद विद्यार्थी, प्राचार्य व अन्य। -निस
Advertisement

सफीदों, 25 जनवरी (निस)

स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में विकसित विज्ञान एवं गणित पार्क में आज विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेजबान स्कूल के विद्यार्थियों से पानीपत जिला के दरियापुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं गणित के अनेक प्रश्न एवं उत्तर साझा किए। दरियापुर के विद्यार्थियों के साथ उनके प्राचार्य अश्वनी सैनी व प्राध्यापक विजय शर्मा भी थे।

Advertisement

इस मौके पर मेजबान स्कूल के प्राचार्य डाक्टर योगिन्दरपाल सिंह ने इस अनूठे पार्क में स्थापित विज्ञान एवं गणित का ज्ञान देने वाले मॉडल्स की उपयोगिता पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। समारोह में इस विद्यालय के प्राध्यापक पवन कुमार, राजेश कुमार, नवीन कुमार, हरि ओम शर्मा और तेजबीर शर्मा भी उपस्थित रहे।

बता दें कि राज्य के सरकारी स्कूलों में एकमात्र इस अनूठे पार्क व इसके मॉडल्स की उपयोगिताओं की झलक एवं जानकारी लेने को जिला फतेहाबाद, पलवल, करनाल, पानीपत, हिसार व सोनीपत के अनेक स्कूलों के विद्यार्थी भ्रमण कर चुके हैं।

Advertisement