विद्यार्थियों ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने...
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने गांव की गलियों में झाड़ू लगाकर गांव में स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही बच्चों ने नशे के खिलाफ नारों के माध्यम से लोगों को जगाने का काम किया। विद्यालय कैंपस में बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने एक दिन के लिए श्रमदान किया। गांव के मुख्य चौराहों पर गांव वालों को स्वच्छता के बारे में स्वच्छ गांव रखने के बारे में लोगों को जागरूक किया। स्टाफ सदस्यों ने गलियों में झाड़ू लगाई और बच्चों के द्वारा भी गांव की गलियों में पॉलिथीन, रैपर, कूड़ा-कर्कट उठाकर अपने साथ लिए डस्टबिन में डाला। इस अवसर पर बच्चों द्वारा दो किचन गार्डन तैयार किए गए। कार्यक्रम को सफल करने में सभी स्टाफ सदस्य पवन, भारत, मनजीत,सचिन, नवजीत,सतबीर, रविंद्र, राकेश, सुखवंत,रमेश,भूपेंद्र,नरेंद्र, प्रीति पाल, संदीप,रमेश,चीनू,ममता, महेश,अशोक, संजीव का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।