मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छात्रों ने वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति से समां बांधा

स्वराज पब्लिक स्कूल रादौर का वार्षिक उत्सव मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। शरद पूर्णिमा व...
रादौर स्थित स्वराज स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत देते बच्चे।-निस
Advertisement

स्वराज पब्लिक स्कूल रादौर का वार्षिक उत्सव मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। शरद पूर्णिमा व सेठानी स्वराज देवी के जन्मदिवस पर आयोजित वार्षिक उत्सव में छात्रो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुकंद लाल शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन अशोक कुमार मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूल के उपाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, प्रबंधक पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा, सुभाष खुर्दबन, प्रमोद बंसल, निर्देशिका शशि बाठला, ईश्वर गर्ग, डॉ. अजय शर्मा, एसके गर्ग, विवेक शर्मा, मनीषा शासन, प्रमोद ग्रोवर, रेनू शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्यातिथि व आए हुए अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा जौली कालरा ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल की उपलब्धियों को साझा किया। शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Advertisement

Advertisement
Show comments