विद्यार्थियों ने समर कैंप में लिया मैंगो और पूल पार्टी का आनंद
जगाधरी, 30 मई (निस) डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के विद्यार्थी इन दिनों समर कैंप में आयोजित गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। समर कैंप के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को कक्षा नर्सरी से केजी तक के बच्चों ने पूल...
Advertisement
जगाधरी, 30 मई (निस)
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के विद्यार्थी इन दिनों समर कैंप में आयोजित गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। समर कैंप के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को कक्षा नर्सरी से केजी तक के बच्चों ने पूल पार्टी का आनंद लिया। भीषण गर्मी के बीच ठंडे पानी में मस्ती करते हुए बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। कक्षा तीसरी से सातवीं तक के बच्चों ने मैंगो शेक बनाया तथा मैंगो पार्टी का आनंद लिया। स्पोर्ट्स की क्लास में बच्चों ने शतरंज व कैरम बोर्ड खेल कर अपनी मानसिक क्षमता को बढ़ाया। शतरंज के दाव-पेंच खेल कर प्रतिद्वंद्वी को हराने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।
Advertisement
Advertisement
×