छात्रा शिवांगी बनी न्यूट्री प्रिंसेस
हिन्दू गर्ल्ज़ काॅलेज जगाधरी में गृह विज्ञान विभाग ने आईक्यूएसी एवं आईआईसी के तत्वावधान में सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने के लिए 'स्वस्थ जीवन शैली के लिए सही भोजन करें' थीम पर न्यूट्री फेस्ट का आयोजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उप प्राचार्या श्रीमती अनुपमा गर्ग ने कहा कि संतुलित आहार स्वस्थ जीवन की नींव है। उन्होंने सभी छात्राओं को यह संदेश दिया कि हमें अपनी दिनचर्या में हरी सब्जियां, दालें, फल और दूध जैसी पौष्टिक वस्तुओं को शामिल करना चाहिए। श्रीमती रितु दुआ ने बताया कि न्यूट्री फेस्ट के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ आहार और जीवन शैली के बारे में जागरूकता बढ़ाना हैं। बीएसी, गृह विज्ञान की छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन लेखन, पोषण पर रंगोली, स्वस्थ जीवन जीने में पोषण के महत्व पर प्रकाश डालने वाली कविताएं व भाषण सहित कई आकर्षक गतिविधियों में भाग लिया। डा. नीतिका त्रिवेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं, विविध गतिविधियों में भागीदारी के माध्यम से रचनात्मक अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करते है। काॅलेज के अध्यक्ष राकेश मोहन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और पोषण के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने में गृह विज्ञान विभाग के समर्पण की सराहना की। प्रतियोगिता में शिवांगी ने न्यूट्री प्रिंसेस, निहारिका ने एनर्जी स्टार और रिया ने फिटनेस क्वीन का खिताब हासिल किया। कविता प्रतियोगिता में सिमरन को प्रथम पुरस्कार, शिवागी को द्वितीय व खुशबू तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में खुशी को प्रथम पुरस्कार, रितिका को द्वितीय पुरस्कार, सिमरन को तृतीय पुरस्कार मिला।