ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्कार्पियो की टक्कर से छात्रा की मौत

फरीदाबाद, 24 जनवरी (हप्र)थाना सैक्टर-17 क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला कॉलेज से पेपर देकर घर लौट रही छात्राओं को स्कार्पियो सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल...
file
Advertisement
फरीदाबाद, 24 जनवरी (हप्र)थाना सैक्टर-17 क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला कॉलेज से पेपर देकर घर लौट रही छात्राओं को स्कार्पियो सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गई। मृतक छात्रा की पहचान गांव दयालपुर निवासी मनीषा के रूप में हुई है। घायल सिमरन उर्फ सिम्मी नहरपार स्थित पदम नगर की रहने वाली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों ने स्कार्पियो चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। गाड़ी उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले की बताई जा रही है। नंबर के आधार पर गाड़ी चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
student dies