छात्र अनमोल इंटरनेशनल बॉक्सिंग में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व
कैथल, 15 जून (हप्र)
बाबू अनंत राम जनता कॉलेज कौल के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने बताया कि कॉलेज के लिए गौरव की बात है कि बीएससी स्पोर्ट्स प्रथम वर्ष के छात्र अनमोल को आगामी 19 से 22 जून तक सेशेल्स (ईस्ट अफ्रीका) में आयोजित होने वाली 60 किलोग्राम भार वर्ग इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। अनमोल इससे पूर्व भी 24 से 28 अप्रैल, 2025 को ब्रुसेल्स, बेल्जियम में आयोजित प्रतिष्ठित कैपिटल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है। इसका आयोजन दी वलामसे बॉक्सलिगा संस्था द्वारा किया गया था।
वर्ष 2025 में ही अनमोल ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल, तथा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर जब अनमोल महाविद्यालय पहुंचा तो प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल द्वारा उसे विशेष रूप से सम्मानित किया गया।