मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोल्ड जीतकर लौटे बॉक्सर अमित का जोरदार स्वागत

रेवाड़ी (हप्र) : बावल के मेधावी बॉक्सर अमित चौकन ने गंगटोक (सिक्किम) में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत बॉक्सिंग मेंस कैटेगरी के 80 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को वह...
बावल में सोमवार को मुक्केबाज अमित चौकन और कोच नवीन हुड्डा का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) : बावल के मेधावी बॉक्सर अमित चौकन ने गंगटोक (सिक्किम) में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत बॉक्सिंग मेंस कैटेगरी के 80 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को वह जब बावल पहुंचा तो खुली जीप में ढोल-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर ले जाया गया। बावल के मोहल्ला गुजरान चौक के 19 वर्षीय अमित चौकन के साथ उनके कोच नवीन हुड्डा गोहाना से आए थे। बावल पहुंचने से पूर्व उप चेयरमैन अर्जुन चौकन व ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। यहां उनका पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दादा मनोहर लाल, शेर सिंह, नरेश कुमार, पिता रोहतास, माता सविता, कोच ऋषिपाल, बलदेव, सहीराम, चरणसिंह, पूर्व सरपंच राजेश आसलवास, अमर सिंह, आशाराम, धारा छाबड़ी, रामौतार, कबूल झाबुआ, रमेश खटाणा, रामफल कसौला आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments