Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हड़ताल खत्म, फतेहाबाद मंडी में फिर गूंजी गेहूं की बोली

मदन लाल गर्ग/हमारे प्रतिनिधि फतेहाबाद, 14 अप्रैल दो हफ्ते तक सन्नाटे में डूबी फतेहाबाद की अनाज मंडी में सोमवार को फिर से रौनक लौट आई। व्यापारियों की हड़ताल पर अब ब्रेक लग चुका है, और मंडी में गेहूं की खरीद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हमारे प्रतिनिधि

फतेहाबाद, 14 अप्रैल

Advertisement

दो हफ्ते तक सन्नाटे में डूबी फतेहाबाद की अनाज मंडी में सोमवार को फिर से रौनक लौट आई। व्यापारियों की हड़ताल पर अब ब्रेक लग चुका है, और मंडी में गेहूं की खरीद का शंखनाद हो गया है।

इस बदलाव की वजह बना प्रशासन का भरोसा और व्यापारियों का संतुलित फैसला। मंडी में डीएफएससी (DFSC) की खरीद को लेकर उठी नाराजगी अब थोड़ी थमती नजर आई, जब एसडीएम राजेश कुमार और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विनीत जैन खुद बैठक में पहुंचे और भरोसा दिलाया कि एक दिन डीएफएससी की खरीद जल्द शुरू कर दी जाएगी।

"मजदूर खाली बैठे हैं, किसान परेशान... अब और नहीं!"

ये बात कही व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू ने, जब उन्होंने हड़ताल एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि किसान का अनाज जब तक गोदाम नहीं पहुंचेगा, तब तक पेमेंट अटकी रहेगी — और यही सबसे बड़ी चिंता है।

"अभी नहीं तो कभी नहीं!" — प्रशासन की एक्टिव अप्रोच

बैठक में एसडीएम और डीएफएससी ने स्पष्ट किया कि डीएफएससी खरीद के लिए प्रयास चंडीगढ़ स्तर पर हो रहे हैं और जल्द ही हल निकल आएगा। इसी भरोसे पर व्यापारियों ने सहयोग का हाथ बढ़ाया। सोमवार को खुद प्रशासनिक अधिकारियों ने मंडी में पहुंचकर गेहूं की खरीद शुरू करवाई, जिसके बाद किसान और मजदूरों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौट आई।

Advertisement
×