मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

काम में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : सुमन बहमनी

मेयर ने पार्षदों के साथ निगम कार्यालय में की समीक्षा बैठक
Advertisement

जगाधरी, 24 जून (हप्र)

महापौर सुमन बहमनी ने मंगलवार को जगाधरी नगर निगम कार्यालय में वार्ड 1 से 7 तक के पार्षदों के साथ विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की। सभी पार्षदों के वार्डाें में निर्माणाधीन व होने वाले विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही वार्डाें में जलभराव वाले स्थानों को चयनित कर निकासी के प्रबंध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं के बारे में मेयर को जानकारी दी। जिनका समाधान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मेयर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लंबित व अधूरे पड़े कार्यों में तेजी लाएं। काम में ढिलाई लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

मेयर सुमन ने मानसून को देखते हुए नालों की सफाई पर जोर दिया। वार्ड 1 की पार्षद ने गांव रटौली में जोहड़ के साथ वाली सड़क बनवाने, भटौली में बने सामुदायिक केंद्र की सड़क बनाने, वार्ड 3 के पार्षद जयंत स्वामी ने उधमगढ़ की सड़क, केसर नगर व अमर विहार में कराए सड़क निर्माण कार्य की एनओसी बारे चर्चा की। वार्ड 4 के पार्षद प्रतिनिधि द्वारा चनेटी रोड से वाल्मीकि बस्ती तक बनाए नाले, विशाल नगर में बनाई सड़क के एनओसी नहीं लेने पर चर्चा की गई। इसी तरह वार्ड 5 के पार्षद भानू प्रताप कल्याण नगर में बनाई सड़क के कार्य की एनओसी नहीं लेने, वार्ड 6 के पार्षद अंकित कुमार ने शंकरपुरी में बनाई 6 गलियों, छोटी लाइन की सड़क के कार्य व न्यू जैन नगर में बनाई 4 गलियों की एनओसी नहीं लेने की जानकारी दी। वार्ड 7 के पार्षद प्रियांक शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने उनसे भी सेक्टर-17 में टाइल वाली बनाई सड़क का कार्य पूरा होने के बाद एनओसी नहीं ली। सदन की बैठक में पास हुए 25 लाख रुपये के प्रस्ताव पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। निगम क्षेत्र की सभी कॉलोनियों के नाम के बोर्ड अभी तक नहीं लगाए गए। जगाधरी निगम कार्यालय की मरम्मत भी अभी तक नहीं हुई। मेयर सुमन ने पार्षदों को निर्देश दिए कि वे जनहित में होने वाले विकास कार्यों की सूची तैयार कर उसे अधिकारियों को दें।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments