काम में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : सुमन बहमनी
जगाधरी, 24 जून (हप्र)
मेयर सुमन ने मानसून को देखते हुए नालों की सफाई पर जोर दिया। वार्ड 1 की पार्षद ने गांव रटौली में जोहड़ के साथ वाली सड़क बनवाने, भटौली में बने सामुदायिक केंद्र की सड़क बनाने, वार्ड 3 के पार्षद जयंत स्वामी ने उधमगढ़ की सड़क, केसर नगर व अमर विहार में कराए सड़क निर्माण कार्य की एनओसी बारे चर्चा की। वार्ड 4 के पार्षद प्रतिनिधि द्वारा चनेटी रोड से वाल्मीकि बस्ती तक बनाए नाले, विशाल नगर में बनाई सड़क के एनओसी नहीं लेने पर चर्चा की गई। इसी तरह वार्ड 5 के पार्षद भानू प्रताप कल्याण नगर में बनाई सड़क के कार्य की एनओसी नहीं लेने, वार्ड 6 के पार्षद अंकित कुमार ने शंकरपुरी में बनाई 6 गलियों, छोटी लाइन की सड़क के कार्य व न्यू जैन नगर में बनाई 4 गलियों की एनओसी नहीं लेने की जानकारी दी। वार्ड 7 के पार्षद प्रियांक शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने उनसे भी सेक्टर-17 में टाइल वाली बनाई सड़क का कार्य पूरा होने के बाद एनओसी नहीं ली। सदन की बैठक में पास हुए 25 लाख रुपये के प्रस्ताव पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। निगम क्षेत्र की सभी कॉलोनियों के नाम के बोर्ड अभी तक नहीं लगाए गए। जगाधरी निगम कार्यालय की मरम्मत भी अभी तक नहीं हुई। मेयर सुमन ने पार्षदों को निर्देश दिए कि वे जनहित में होने वाले विकास कार्यों की सूची तैयार कर उसे अधिकारियों को दें।