चम्बल फर्टिलाइजर के खिलाफ कड़ा एक्शन, भंडारण, बिक्री की परमिशन ली वापस
एक सप्ताह के अंदर बाजार से स्टॉक हटाने के दिये निर्देश
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा उप कृषि निदेशक डॉ. वजीर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को चम्बल फर्टिलाइजर व केमिकल लि. के कीटनाशक दवाइयों व खाद भंडारण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग की टीम द्वारा 6 कीटनाशक दवाइयों व 6 खाद के नमूने लेते हुए आगामी भंडारण व बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
उपकृषि निदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ खाद निर्माता कम्पनियों द्वारा यूरिया व डीएपी खाद के साथ कीटनाशक दवाइयां इत्यादि की जबरन टैगिंग तथा अनियमित बिक्री की जा रही है। इस संबंध में चम्बल फर्टिलाइजर व केमिकल लिमिटेड के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग को जिला अम्बाला से प्राप्त शिकायत व अन्य शिकायतकर्ताओं के आधार पर जांच उपरांत शिकायत ठीक पाये जाने पर कृषि निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा खाद निर्माता कम्पनी चम्बल फर्टिलाइजर व केमिकल लिमिटेड द्वारा निर्मित/विपणन बिना सब्सिडी वाले खाद जैसे कि मैग्नीशियम सल्फेट, सल्फर 90 प्रतिशत, जिंक सल्फेट, माइकोराइजल बायो फर्टिलाइजर इत्यादि खादों के भंडारण व बिक्री की स्वीकृति वापस ले ली गई है तथा चम्बल फर्टिलाइजर व केमिकल लिमिटेड द्वारा बिक्री की जाने वाली कीटनाशक दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाते हुए एक सप्ताह के अन्दर बाजार से स्टॉक हटाने के निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं।
आदेशों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने बताया कि निदेशालय कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला से निर्देश प्राप्त होते ही जिला करनाल का कृषि विभाग भी उक्त खाद निर्माता कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सक्रिय हो गया है। उन्होंने सभी खाद निर्माता कम्पनी या खुदरा व थोक खाद विक्रेताओं द्वारा गैरकानूनी व जबरदस्ती तरीके से सब्सिडी वाले उर्वरकों के साथ अन्य कृषि उत्पाद टैगिंग न करने के आदेश दिये हैं। यदि कोई आदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो उनके खिलाफ कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, करनाल द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस मौके पर कृषि अधिकारी डॉ. सुनील बजाड़ साथ रहे।

