मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मानेसर में जल्द बनेगा स्ट्रीट वेंडिंग जोन

गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र) मानेसर नगर निगम क्षेत्र के 30 स्थानों पर स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आईएमटी क्षेत्र के 5-6 स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जिनमें 100 वेंडर्स को स्थान देने की योजना है।...
गुरुग्राम के मानेसर में बृहस्पतिवार को निगमायुक्त साहिल गुप्ता टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक अध्यक्षता करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र)

मानेसर नगर निगम क्षेत्र के 30 स्थानों पर स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आईएमटी क्षेत्र के 5-6 स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जिनमें 100 वेंडर्स को स्थान देने की योजना है। नगर निगम वेंडर्स को लाइसेंस भी देगा।

Advertisement

टाउन वेंडिंग कमेटी की पहली बैठक बृहस्पतिवार को निगम आयुक्त साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में मानेसर सेक्टर-8 स्थित कार्यालय में हुई। इस दौरान आयुक्त ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स प्रोटेक्शन आफॅ लाइवलीहुड एंड रेगुलेशन आॅफ स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट, 2014 के तहत मानेसर में स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत सड़क किनारे लगने वाली रेहड़ियों के लिए अलग से स्थान चिन्हित किए जाएंगे। इससे न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि रेहड़ी आदि लगाकर जीविका कमाने वाले लोगों को सुरक्षा भी मिलेगी। नगर निगम की ओर से वेंडिंग जोन बनाकर दिए जाएंगे जिन्हें टाइलें लगाकर पक्का किया जाएगा। इनमें शौचालय बनाए जाएंगे। इसी के साथ पीने के पानी, पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। बरसात से बचने के लिए इन जगहों को टीनशेड से कवर किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जो रेहड़ी फिलहाल जिस जगह पर लगाई जा रही है, उन रेहड़ी वालों के लिए उसी के आसपास जगह मुहैया करवाई जानी चाहिए ताकि उन्हें ज्यादा परेशानी न हो।

Advertisement
Tags :
बनेगामानेसरवेंडिंगस्ट्रीट
Show comments