गुरुग्राम,16 जून (निस)
शहर के लोगों ने जो प्यार और समर्थन का वादा कर मुझे सम्मान की पगड़ी पहनाई है, उसको मैं कभी झुकने नहीं दूंगा। आपके सुख-दुख का हमेशा साथी हूं और हमेशा रहूंगा। अगर आपने मुझे मौका दिया तो आगे भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। उक्त बातें प्रदेश के श्रम व रोजगार मंत्री अनूप सिंह धानक ने गठबंधन प्रत्याशी संजय मनोचा के लिए वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात कर वोट मांगते हुए कही। वे नूंह में बृहस्पतिवार को संजय मनोचा की नुक्कड़ सभाओं में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जजपा-भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार संजय मनोचा जीत की ओर हैं आप सब लोगों से आग्रह है कि पूरे समर्थन व सहयोग कर 19 जून को भारी मतों से चाबी के निशान का बटन दबाकर संजय मनोचा को नूंह के विकास की बागडोर सौंपे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरूद्दीन, पूर्व प्रत्याशी तैयब हुसैन घासेड़िया, जजपा प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया, दिनेश डागर, राहुल जैन, जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, भाजपा नेता जाहिद हुसैन बाई, युवा प्रधान वसीम अहमद, मंडल अध्यक्ष हेमराज शर्मा, हलका प्रधान आस मोहम्मद व वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोड़ा ने भी वोट की अपील की। भाजपा के कद्दावर नेता, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन ने भी देर रात पहुंचकर प्रचार किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय सचिव पुन्हाना प्रभारी सूबेसिंह बोहरा, सुरेंद्र ठाकरान, नरेश सहरावत, दिनेश नागपाल, आढती वेद गुप्ता, पूर्व अल्पसंख्यक प्रधान सिराजुद्दीन सिराज, वाल्मीकि समाज से कृष्ण प्रधान, तेजपाल, जगदीश पंडित, जिला उपाध्यक्ष नियाजी विरसिका, आफताब हुसैन, पूर्व हलका प्रधान शमसुद्दीन गूमल भी मौजूद रहे।
रोड शो आज, दिग्विजय सहित कई नेता होंगे शामिल
राष्ट्रीय प्रचार सचिव नूंह प्रभारी दलबीर धनखड़ ने बताया कि शुक्रवार 18 जून को प्रत्याशी संजय मनोचा के पक्ष में एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला शिरकत करेंगे। यह रोड शो प्रत्याशी संजय मनोचा की जीत को सुनिश्चित करेगा। जिसमें जजपा-भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल होकर नूंह नगर वासियों से मिलकर वोट की अपील करेंगे।