Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट, 15 दिन में भी नहीं हुआ समाधान

उकलाना मंडी, 23 जून (निस) नगरपालिका प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च करके क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगवाई हुई हैं और पालिका प्रशासन का खुद का दायित्व बनता है कि उन लाइटों की देखभाल करे। सार्वजनिक क्षेत्र की लाइटों के लिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उकलाना मंडी, 23 जून (निस)

नगरपालिका प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च करके क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगवाई हुई हैं और पालिका प्रशासन का खुद का दायित्व बनता है कि उन लाइटों की देखभाल करे। सार्वजनिक क्षेत्र की लाइटों के लिए तो विशेष कर ध्यान दिए जाने की जरूरत रहती है। बस स्टैंड अपरोच रोड, बस स्टैंड सहित ऐसे अनेक क्षेत्र हैं, जहां कई महीनों से लाइट बंद है। बस स्टैंड क्षेत्र पर अनेक रेहड़ी लगाने वाले राजू ने कहा कि 7 जून को उसने अपने मोबाइल नंबर 8684019385 से पालिका द्वारा जारी 9729354532 तथा 9499484750 पर शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन 15 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। नगरपालिका प्रशासन क्या फोन नंबरों को सार्वजनिक कर वाहवाही लूटने तक सीमित है, जो 15 दिनों में भी समाधान नहीं कर पाया।

Advertisement

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इसका समाधान किया जाए, जिससे जनता लाभान्वित हो। जब इस विषय पर नगरपालिका की कनिष्ठ अभियंता नवदीप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी वार्ड दुरुस्त होने के बाद 24 घंटे में समाधान हो पाएगा।

Advertisement
×